उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते डीजल-पेट्रोल के दाम करीब 4 महीने से नहीं बढ़े हैं.
जानकारों का कहना है कि चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 9 रुपये से 20 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
ऐसा पहले भी हुआ है, जब चुनाव नजदीक आने पर crude oil के दाम बढ़ने के बाद भी Diesel-petrol के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं.
ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने भी एक हालिया रिपोर्ट में कहा था कि पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही Diesel-petrol के दाम फिर से हर रोज बढ़ाए जा सकते हैं.
जेपी मॉर्गन की report के अनुसार सरकारी तेल कंपनियों को डीजल-पेट्रोल पर प्रति लीटर 5-7 रुपये का घाटा हो रहा है.
जब यह रिपोर्ट आई थी, तब क्रूड ऑयल 100 डॉलर प्रति बैरल के लेवल से कुछ नीचे ही था.
अभी क्रूड उस स्तर से 30 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. इस तरह देखें तो अगले कुछ ही दिनों में डीजल-पेट्रोल के दाम ठीक-ठाक बढ़ने वाले हैं.