RRB Group D Exam 2022 :
- 2019 में आए रेलवे group D के total 1,03,769 पदों मैं भर्ती के लिए लगभग डेढ़ करोड़ युवाओं ने आवेदन किया है।
- अभी कुछ ही समय पहले इस भर्ती के लिए official Exam date भी घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 17 अगस्त 2022 से शुरू हो जायेगी।
- अब उम्मीदवारों के पास परीक्षा के लिए लगभग 35 से 40 दिन ही शेष बचे है।
- यदि आप भी रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सपना देखते है ।
- तो आप हमारे द्वारा बताए गए इन 5 तरीकों को अपनाकर अपनी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही अपना सिलेक्शन भी पक्का कर सकते हैं।
1)Official Syllabus को अच्छी तरह से समझें:-
- किसी भी तरह की कोई सी भी परीक्षा हो सबसे पहले हमे सिलेबस को अच्छी तरह से जान लेना चाहिए।
- हममें से कुछ ऐसे students भी होते हैं जो बिना Syllabus को जाने ही अपनी तैयारी शुरू कर देते हैं।
- और आखरी समय में उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है। क्योंकि बहुत सारे important topics उनसे छूट जाते हैं।
- ऐसे में candidates को यह सलाह दी जाती है कि वे Syllabus को अच्छे तरीके से ध्यान पूर्वक पढ़ें और समझें।
- इस परीक्षा में कुल 100 questions 90 minutes में पूछे जायेंगे। गणित के 25 questions , रिजनिंग के 30 questions, सामान्य विज्ञान के 25 questions एवं करंट अफेयर्स/सामान्य ज्ञान के 20 questions शामिल होंगे। इस exam में 1/3 negetive marking भी है।
2.Important topics को सबसे पहले पढ़े:-
- आपको Exam से जुड़े सारे जरूरी topics को सबसे पहले प्राथमिकता देना चाहिए।
- और उनकी एक list तैयार कर लेनी चाहिए।
- हर दिन एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए कि हमें आज इतना कोर्स पढ़कर समाप्त करना ही है। ओर इस बात का भी ध्यान रहे कि कोई सा भी जरूरी टॉपिक miss न हो।
3.solve old papers:-
- आपको यदि एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त करना है तो फिर आपको जितना ज्यादा हो सके पुराने पेपर को हल करना चाहिए ।
- अगर आप प्रैक्टिस करने के लिए पुराने कुछ वर्षों के question papers का उपयोग करते हैं तो आपको exam qualify करने से कोई नहीं रोक सकता।
- पुराने question papers से practice करने से आप सभी को exam के सही pattern की जानकारी हो जाएगी।
- और इससे आप आसानी से अपनी क्षमता का आकलन भी कर सकते हैं।
4.online mock test जरूर दें:-
- आपको यह बात बता दें कि group d की परीक्षा मैं 90 मिनट में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- यह exam online माध्यम से आयोजित करवाई जाएगी।
- इसलिए practice के लिए आप लोगो को हर दिन
- online एक से दो mock test जरूर देना चाहिए। और इसका analysis भी जरूर करना चाहिए, हो सके तो कम से कम गलती करने की कोशिश करे।
- जिससे कि परीक्षा में बैठने से पहले आपके अंदर का डर पूरी तरह से समाप्त हो जायेगा।
5.अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखे:-
- किसी भी तरह के exam की तैयारी करने के दौरान अभ्यर्थी को हमेशा सकारात्मक सोच रखनी चाहिए।
- इससे आपकी body में एक positive energy उत्पन्न होती है। जिससे हमारे कार्य करने की छमता का विकास होता है।
- जितना आप से हो सके उतना आप सभी नकारात्मक लोगों से और नकारात्मक चीजों से खोद को दूर रखे।
इस post को आगे share ज़रूर कीजिये, अन्य खबरें निचे दी गयीं हैं –
Share
Share
Share
Share
Latest Updates