New GST updates 2022
दिनांक 18 जुलाई 2022 सोमवार से पूरे देश भर मै GST यानी की (गुड्स सर्विस टैक्स) के रेट्स मैं बदलाव कर दिए गए है।आम जनता के ऊपर अब महंगाई का बोझ पहले से ज्यादा बढ़ चुका है।
GST काउंसिल (GST Council) की बैठक के बाद सरकार ने आम आदमी के इस्तिमल मै आने वाले कई चीजों पर टैक्स बड़ा दिया है और साथ ही बोहोत सी ऐसी भी चीज़े है जिनके ऊपर मिलने वाली GST छूट को खत्म भी कर दिया है
तेल,आटा और सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ गई हैं,
कितनी बढ़ी है महंगाई क्या है नए जीएसटी रेट्स:-
- पैकेटबंद या लेबल और डिब्बा (फ्रोजन को छोड़कर) इन सब products पर 18% तक GST लगाया जाएगा जहा पहले इन पर 5% तक का GST लगता था
- और वही मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज तथा मुरमुरे पर जो पहले जीएसटी फ्री हुआ करते थे इनपर भी अब 5% तक जीएसटी लागू होगा।
- फुटवियर के कच्चे मांल पर 12% तक और नारियल पानी पर भी 12% तक का जीएसटी लागू किया गया है।
Hotel rooms मैं रहना भी हुआ महंगा:-
- एक हजार रुपए प्रति दिन से कम रेट वाले होटल के कमरे पर 12% जीएसटी लगेगा जो की अभी तक छूट की श्रेणी मै आता था।
- Hospital (अस्पताल) के कमरे की बात करे तो 5000 रुपए से ऊपर के अस्पताल के कमरे पर (ICU को छोड़कर)5% जीएसटी लगेगा।
- सोलर वाटर हीटर पर 12% तक जीएसटी लगेगा जो की पहले 5% था।
- इसके अलावा प्रिंटिंग/ड्राइंग इंक’, धारदार चाकू, कागज काटने वाला चाकू और, एलईडी लैंप, ‘पेंसिल शार्पनर’ ड्राइंग और मार्किंग करने वाले उत्पादों पर 18 फीसदी की दर से टैक्स लगेगा।
- एटलस समेत नक्शे तथा चार्ट पर 12 % जीएसटी लगेगा.
- हवाई यात्रा करने मै अब सिर्फ इकोनॉमी क्लास वालो को ही जीएसटी मै छूट मिलेगी।
जीएसटी के बदलाव से किन्हें मिली राहत?
- रोपवे के जरिये वस्तुओं और यात्रियों के परिवहन तथा कुछ सर्जरी से जुड़े उपकरणों पर टैक्स घटाकर पांच प्रतिशत कर दी गई है जो की पहले यह 12% हुआ करती थी।
- ट्रक, वस्तुओं की ढुलाई में इस्तेमाल होने वाले वाहनों जिसमें ईंधन की लागत शामिल है, उन पर अब 12 % जीएसटी लगेगा जो की अभी 18 प्रतिशत है।
यह ख़बर भी देखिये:- Sarkari yojana list 2022 ,Goverment Schems list 2022 Check Now free
इस post को आगे share ज़रूर कीजिये, अन्य खबरें निचे दी गयीं हैं –
Share
Share
Share
Share
Latest Updates