Result की Link निचे देखिये

Maruti Suzuki grand Vitara 2022

Maruti Suzuki grand Vitara 2022 मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 2022 के सारे variants और उनके features check now free

Red animated arrow down
Result की Link निचे देखिये
Red animated arrow down

Maruti Suzuki grand Vitara 2022

  • Maruti Suzuki company अपनी mid sized suv grand Vitara को Indian market मैं सितंबर 2022 में launch करने की योजना बना रही है।
  • यह mid sized SUV आपको 6 variants ओर 11 trims मै देखने को मिलेगी।
  • Maruti Suzuki grand Vitara को आप authorized Nexa dealership से 11,000 रुपए का token price देकर book करा सकते हैं।
  • ओर साथ ही आप इसकी booking online भी करा सकते है। इसकी delivery launch के तुरंत बाद ही होने की उम्मीद है।

Maruti Suzuki Grand Vitara highlights 

  • Grand Vitara के top model full hybrid trim मैं company आपको 27.97 kmpl का mileage claim करती है।
  • इस mid sized SUV मै आपको Sigma, Delta, zeta, Alpha, zeta+ ओर Alpha+ जैसे total 6 variants मिल जाएंगे।
  • जिसमे Sigma, Delta, zeta ओर Alpha को 5 speed manual gearbox के साथ और Delta, zeta, Alpha ,zeta+ ओर Alpha+ variants के साथ 6 speed Automatic gear box offer किया जाएगा।
  • All wheel Drive (AWD) सिर्फ Zeta ओर Alpha variants के साथ ही मिलेगा और साथ मै आपको manual transmission दिया जायेगा इस तरह total इसमें आपको 11 trims मिल जायेंगे

Maruti Suzuki Grand Vitara Engine specifications 

  • Maruti Suzuki grand Vitara मै आपको 1.5 L का 4- cylinder K15C Duel jet milled hybrid petrol engine मिल जाता है।
  • जो 103ps की Maximum Power produce करता है और 136.8 NM का peak torque produce करता है,ओर इसके साथ मै ही 1.5 L के four-pot petrol engine का भी option मिल जाता है जो एक electric motor or big size battery pack के साथ आता है।
  • जो 114 PS की power produce करता है ओर ये सिर्फ E-CVT Transmission के साथ आता है।
  • नीचे आपको Maruti Suzuki Grand Vitara से related सभी variants मै मिलने वाले features की जानकारी देखने को मिल जायेगी

Maruti Suzuki Grand Vitara Sigma variant features details (1.5 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड MT)

  • इसमें आपको टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड के साथ ईएसपी, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, एलईडी डीआरएल के साथ हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप , रियर स्पॉइलर, व्हील कवर के साथ 17-इंच स्टील व्हील, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट और रिक्लाइनिंग रियर सीटें, फ्रंट और रियर सिल्वर स्किड प्लेट्स, डुअल-टोन ब्लैक-ब्राउन इंटीरियर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 4.2-इंच TFT डिस्प्ले ,ISOFIX माउंट, कीलेस एंट्री और गो ऑटो एयर कंडीशनिंग, रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे

Maruti Suzuki Grand Vitara Delta variant features details – (1.5 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड MT/AT)

  • Sigma variant मै मिलने वाले features के साथ इसमें – सुजुकी कनेक्टेड कार फीचर्स, क्रूज कंट्रोल, रियर फास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट, पैडल शिफ्टर्स (केवल एटी), एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले एलेक्सा और गूगल सहायता, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 7 इंच का स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट स्क्रीन मील जाता है।

Maruti Suzuki Grand Vitara zeta variant features details – (1.5 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड MT/AT petrol ,AWD सिर्फ MT मै)

  • Delta variant मै मिलने वाले features के साथ इसमें फॉलो-मी-होम फंक्शन के साथ ऑटो एलईडी हेडलैंप, ऑटो फोल्डिंग विंग मिरर, 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट स्क्रीन,Arkamys साउंड सिस्टम रियर विंडस्क्रीन वाइपर और वॉशर,सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड और डोर इंसर्ट एम्बिएंट डोर लाइटिंग,क्रोम विंडो लाइन गार्निश,साइड और कर्टेन एयरबैग्स,17 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील,फ्रंट वाइपर इंटरमिटेंट सेटिंग जैसे फीचर्स मिल जाते है।

Maruti Suzuki Grand Vitara Alpha variant features details – (1.5 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड MT/AT petrol ,AWD सिर्फ MT मै)

  • Alpha variant मै मिलने वाले features के साथ इसमें
    लेदरेट स्टीयरिंग व्हील, पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइव मोड, सिलेक्टर (केवल AWD वेरिएंट), ड्यूल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन,ब्लैक रूफ रेल्स 360 डिग्री कैमरा, पहाड़ी वंश नियंत्रण, लैदर सीट्स जैसे फीचर्स मिल जाते है।

Maruti Suzuki Grand Vitara zeta+ variant features details – (1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड ई-सीवीटी)

  • Zeta variant मै मिलने वाले features के साथ इसमें ऑल-ब्लैक इंटीरियर विथ गोल्ड एक्सेंट ,डैशबोर्ड एंबिएंट लाईटिंग, 7.0-इंच फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड अप डिस्प्ले, ड्यूल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन, सिल्वर रूफ रेल्स, वायरलेस चार्जर डार्क ग्रे फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, पैनोरमिक सनरूफ जैसे features मिल जाते है।

Maruti Suzuki Grand Vitara Alpha+ variant features details – (1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड ई-सीवीटी)

  • Alpha variant मै मिलने वाले features के साथ इसमें पैडल लैंप, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, अपग्रेडेड साउंड सिस्टम,
    लेदरेट स्टीयरिंग व्हील, टायर प्रेशर मॉनिटर, 360 डिग्री कैमरा, ब्लैक लैदर सीट्स जैसे features मिल जाते है।
close button

यह ख़बर भी देखिये:- Sarkari yojana list 2022 ,Goverment Schems list 2022 Check Now freenew

इस post को आगे share ज़रूर कीजिये, अन्य खबरें निचे दी गयीं हैं –

Share
Share
Share
Share

Latest Updates

Leave a Reply

close button
Scroll to Top