Raju Srivastava health latest news
भारत के जाने माने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी को 10 अगस्त दिन बुधवार को जिम मै वर्कआउट के दौरान अचानक heart attack आ जाने की वजह से उन्हें AIIMS के emergency ward ICU मैं भर्ती कराया गया था।
आज उन्हें हॉस्पिटल मै एडमिट हुए 4 दिन हो गए है और उनकी हालत मै काफी सुधार आया है। डॉक्टरों की माने तो उनकी उंगलियों के साथ उनके शोल्डर्स मै भी अब मूवमेंट देखने को मिली है जो की काफी अच्छा संकेत है।
हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का इलाज AIIMS मै कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ नीतीश नायक कर रहे है। राजू जी के फैंस और शुभिंतक उनके जल्द ही ठीक होने की प्रार्थना कर रहे है। ओर जल्द से जल्द उनकी हालत मै और ज्यादा सुधार आने की उम्मीद कर रहे है।
Raju Srivastava health latest news
राजू श्रीवास्तव की झूठी मौत की खबर पर बोले मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना ने राजू जी की झूठी मौत की खबरों के जवाब मै कहा है की राजू श्रीवस्ता अभी वेंटीलेटर पर जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे है। मैंने यह सुना है की अब उनकी तबियत मै पहले से सुधार आया है। ओर मै आपको बता दू की उनका निधन नही हुआ है, वे जिंदा है। मैं आप सब से यही निवेदन करता हु की आप सब उनके जल्द स्वस्थ होने किं कमना करे। वह बोहोत ही अच्छे इंसान है। ओर उनके निधन की अफवाहें न उड़ाए।
Raju Srivastava health latest news
हास्य कलाकार के रूप में राजू श्रीवास्तव जी का करियर
राजू श्रीवास्तव कानपुर से बॉलीवुड मै काम करने के लिए मुंबई आए थे। राजू जी ने अपने अभिनय करियर की शुरुवात फिल्म तेजाब से की थी जिसे 1988 मै रिलीज किया गया था।इसके बाद राजू ने बाजीगर,मैने प्यार किया और बॉम्बे टू गोवा (रीमेक),आदि हिंदी फिल्मों मै भी काम किया था। 2005 मै उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के पहले सीजन मै भी भाग लिया था ,जिससे उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली थी। राजू जी ने बिग बॉस सीजन तीन मै भी प्रतियोगी के रुप मैं भाग लिया था।
इस post को आगे share ज़रूर कीजिये, अन्य खबरें निचे दी गयीं हैं –
Latest Updates