Rakeah jhunjhunwala death news, first investment, net worth in rupees
शेयर मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले भारत देश के बड़े बिजनेस मैन राकेश झुनझुन वाला (Rakesh jhunjhun wala death) का निधन 62 वर्ष की आयु मै आज दिनांक 14 अगस्त 2022 को हो गया है। काफी समय से उनकी तबियत खराब चल रही थी। आखरी बार उन्हें दिनांक 7 अगस्त को आकासा एयर (Akasa Air) के उद्घाटन समारोह मै देखा गया था।
भारतीय शेयर बाजार के बिग बुल थे राकेश झुनझुन वाला
राकेश झुनझुनवाला ने कॉलेज के दिनो मै ही शेयर बाजार मैं अपने कदम जमाना शुरू कर दिया था। 1985 मै सबसे पहले उन्होंने शेयर मार्केट मै 5000 रुपयों का निवेश किया था था। उस समय बीएसई सेंसेक्स 150 प्वाइंट के आज पास था। ओर आज उनका net worth 40 हजार करोड़ हैं, इसी बेमिसाल सफलता की वजह से ही उन्हे शेयर मार्केट का बिग बुल और इंडिया का वारेन बफेट भी कहा जाता था।
सबसे पहला मुनाफा TATA Company ने दिया
राकेश झुनझुनवाला जी को सबसे पहला मुनाफा TATA TEA से हुआ था। 1986 मै TATA TEA से उन्हें 5 लाख रुपयों का मुनाफा हुआ था। उन्होंने इस कम्पनी के टोटल 5 हजार शेयर मात्र 43 रुपए मै खरीदे थे, जो तीन महीने के अंदर ही 143 रुपयें तक पहुंच गए थे।
बीयर से बिग बुल तक का सफर
हर्षद मेहता के समय मै राकेश झुनझुनवाला स्टॉक मार्केट के बीयर कहलाते थे। हर्षद मेहता घोटाले का खुलासा होने के बाद उन्होंने शॉर्ट सेलिंग से काफी अच्छा मुनाफा कमाया था। आज राकेश झुनझुनवाला और एसोसिएट्स का कुल 37 स्टॉक्स में निवेश है जिसमें टाटा मोटर्स, टाइटन कंपनी, ल्यूपिन,क्रिसिल, नजारा टेक्नोलॉजीज,फोर्टिस हेल्थकेयर, फेडरल बैंक, डीबी रियलटी डेल्टा कॉरपोरेशन, और टाटा कम्यूनिकेशंस जैसी कंपनीज शामिल है।
यह ख़बर भी देखिये:- Sarkari yojana list 2022 ,Goverment Schems list 2022 Check Now free
इस post को आगे share ज़रूर कीजिये, अन्य खबरें निचे दी गयीं हैं –
Latest Updates