Kashmera Shah Supports Karan Mehra: Karan Mehra-Nisha Rawal’s Fight
- एक्टर करण मेहरा और निशा रावल दोनो ही पिछले कुछ दिनों से खूब चर्चा मै है।
- निशा रावल ,करण मेहरा की एक्स वाइफ है। दोनो काफी समय से एक दूसरे के ऊपर आरोप लगा रहे है।
- इसके बीच मैं कश्मीरा शाह ने कई चौका देने वाले खुलासे किए है। कश्मीरा शाह कारण मेहरा और निशा रावल की दोस्त है।
- उन्होंने ई टाइम्स के साथ हुए इंटरव्यू मै बताया कि उन्हें जब 31 मई 2021 को करीब रात 12:30 बजे रोहित वर्मा का कॉल आया और जब रोहित वर्मा ने उन्हें ये बताया कि करण मेहरा और निशा रावल के बीच मार पीट हुई है।
- तो वे पूरी तरह से चोक गई थी उनके लिए यह विश्वाश के लायक ही नहीं था की ऐसा भी कुछ हो सकता है।
- उनका कहना है की करण मेहरा ऐसे इंसान है जो एक मच्छर को भी नहीं मार सकते है।
Kashmera Shah Supports Karan Mehra: Karan Mehra-Nisha Rawal’s Fight
- उन्होंने बताया की जब वे करण और निशा के घर पहुंची तब रोहित वर्मा ने उन्हें बताया की किस तरह करण मेहरा ने निशा रावल को कमरे के अंदर लेजाकर उनके साथ मार पीट की है
- ।जब उन्होंने रोहित वर्मा से पूछा की क्या आपने ये सब देखा है तब उन्होंने कहा हा मैने देखा है। तब कश्मीरा शाह ने कहा कि जब दरवाजा बंद था तो आपने सब केसे देखा। उस समय उन्हें कुछ गड़बड़ का एहसास हुआ।
करण ने किया कश्मीरा को Thankyou wish
- कुछ दिनों पहले करण मेहरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशा रावल के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे। करण मेहरा ने निशा रावल का उनके मु बोले भाई रोहित सेठिया के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का जिक्र किया था।
- जिसके बाद कश्मीरा शाह ने भी करण को सपोर्ट करते हुए कुछ खुलासे किए है। जिस वजह से करण ने उनके लिए थैंक्यू पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा, ‘मेरे पास शब्द नहीं हैं कि मैं आपको कैसे धन्यवाद दूं।
- आप मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े हैं। इसके लिए मैं हमेशा आभारी और ऋणी रहूंगा।’ इसके साथ ही उन्होंने कश्मीरा के उस इंटरव्यू की एक क्लिप भी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने निशा के बारे में बहुत कुछ बताया।
Kashmera Shah Supports Karan Mehra: Karan Mehra-Nisha Rawal’s Fight
यह ख़बर भी देखिये:- Sarkari yojana list 2022 ,Goverment Schems list 2022 Check Now free
इस post को आगे share ज़रूर कीजिये, अन्य खबरें निचे दी गयीं हैं –
Share
Share
Share
Share
Latest Updates