SCROLL DOWN TO READ ARTICLE

CG Durg Agniveer Physical fitness training camp 2022 दुर्ग मैं पहली बार निःशुल्क फिटनेस ट्रैनिंग कैंप का किया जाएगा आयोजन Check now free

CG Durg Agniveer Physical fitness training camp 2022 दुर्ग जिले मैं पहली बार निःशुल्क फिटनेस ट्रैनिंग कैंप का किया जाएगा आयोजन

CG Durg Agniveer fitness training camp: भारतीय थल सेना मै अग्निवीरो एवं नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती हेतु रैली का आयोजन 1/12/2022 से 13/12/2022 तक पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम दुर्ग मै किया जाना है। Agniveer Rally Bharti 2022 मैं जाने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को जिला प्रशासन 9/11/2022 से एक हफ्ते का Free physical fitness training देगा जिसके लिए जिला प्रशासन ने तीनों विकासखण्डों में training देने के लिए जगह भी चिन्हांकित कर ली है।

join Whatsapp image

पहली बार दुर्ग जिले मै मिलेगी निशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग

दुर्ग जिला प्रशासन ने निशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग देने का जो फैसला लिया है ऐसा पहली बार हो रहा है और ये उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक सुनहेरा मौका हैं जिनका selection ट्रेनिंग के अभाव के कारण नहीं हो पाता था। Agni veer Rally 2022 मैं भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए बकायदा कोच भी उपलब्ध कराए जायेंगे जो कग CG Durg Agniveer Physical Exam 2022 मैं पास होने के लिए उम्मीदवारों को ट्रेनिंग देंगे। इससे वे युवा भी फ्री मै ट्रेनिंग लेके Agniveer physical Exam 2022 पास कर सकते है। जो अपनी घर की आर्थिक स्थिति की वजह से ट्रेनिंग नही ले पाते थे।

CG DED 2022 4th Merit list Out : डी एड की चौथी लिस्ट हुई आउट Check now freenew

आवेदन कैसे करे

Agni veer Free physical fitness training मैं वही आवेदक भाग ले सकते है जिन्होने इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया हो। आवेदन पत्र के साथ आवेदक को पावती जमा करना अनिवार्य है। आवेदन करने के इच्छुक आवेदक 14/10/2022 से 31/10/2022 तक डाक द्वारा या स्वयं उपस्थित होकर अपना आवेदन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, मालवीय नगर चौक दुर्ग में जमा कर सकते हैं। आवेदन का प्रारूप हेतु दुर्ग जिले के वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।

अधिकारिक अधिसूचना – यहाँ क्लिक करे

आवेदन पात्र – यहाँ क्लिक करे 

इस post को आगे share ज़रूर कीजिये, अन्य खबरें निचे दी गयीं हैं –

Share
Share
Share
Share

Latest Updates

close button