Chhattisgarh Rojgar Mela 2022 छत्तीसगढ़ मै रोजगार मेले का हुआ आयोजन 960 पदो पर निकली बंपर भर्ती
Chhattisgarh Rojgar Mela 2022: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कौशल विकास प्राधिकरण एवं जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, कोंडागाव के तत्वाधान में ” रोजगार मेला” विभिन्न नियोजकों फायर सेफ्टी एवं डिजास्टर मैनेजमेंट प्रा.लि. दुर्ग, विकास कम्प्यूटर SBI ग्राहक सेवा केन्द्र, कोण्डागांव, अलर्ट SGS प्रा.लि. रायपुर एवं प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन सुकमा के द्वारा जिला रोजगार कार्यालय लाईवलीहुड कॉलेज, डोंगरीपारा, कोण्डागांव में दिनांक 24/11/2022 दिन गुरूवार को प्रातः 10:30 बजे से सायं 03:00 बजे तक रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसकी पूरी जानकारी नीचे आपको इस आर्टिकल में देखने को मिल जाएगी।
यह ख़बर भी देखिये:- CG DED 2022 4th Merit list Out : डी एड की चौथी लिस्ट हुई आउट Check now free
रिक्त पदों के नाम संख्या एवं शैक्षणिक योग्यता फायर सेफ्टी एवं डिजास्टर मैनेजमेंट प्रा.लि. दुर्ग
विकास कम्प्यूटर SBI ग्राहक सेवा केन्द्र, कोण्डागांव
अलर्ट एसजीएस प्रा.लि. रायपुर
प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन सुकमा
कुल पदों की संख्या – 960 पद CG DED 2022 4th Merit list Out : डी एड की चौथी लिस्ट हुई आउट Check now free |
- Minimum – 18Years
- Maximum – 40 Years
- आयु में छुट एवं अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन करे।
वेतनमान
- इस भर्ती मे आवेदन करने वाले आवेदकों को 8000/- से 25,000/- वेतन दिया जायेगा।
आवेदन शुल्क
- आवेदक को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन करे।
- जो उम्मीदवार भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हे वे दिनांक 24.11.2022 ( दिन गुरुवार ) को समय प्रातः 10:30 बजे, रोजगार मेला स्थल : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कौशल विकास प्राधिकरण एवं जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, कोण्डागांव में समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है। अधिक और विस्तृत जानकारी इस कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है ।
महत्वपूर्ण तिथि
- Placement camp date – 24/11/2022
- Day – Thursday
- Time – 10:00 AM to 3:00 PM
Important links –
- विभागीय विज्ञापन – click here
- आवेदन फार्म – click here
इस post को आगे share ज़रूर कीजिये, अन्य खबरें निचे दी गयीं हैं –
Latest Updates