Result की Link निचे देखिये

CSPDCL Recruitment 2022-23

CSPDCL Recruitment 2022-23 छत्तीसगढ़ बिजली विभाग के द्वारा ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदो पर निकली भर्ती

CSPDCL Recruitment 2022-23: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) ने Apprentice के पदों पर भर्ती के लिए अधिकारिक अधिसूचना जारी किया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो आवेदन करने के पात्र है, वे अंतिम तिथि 29/12/2022 तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। CSPDCL Recruitment 2022-23 से जुड़ी अन्य सभी जानकारी जैसे की शैक्षणिक योग्यता,आयु सीमा,आवेदन शुल्क,ओर आवेदन प्रक्रिया आपको नीचे इस article मैं देखने को मिल जायेगी। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार Official Notice का भली-भांति अवलोकन कर लेवे।

यह ख़बर भी देखिये:- CG DED 2022 4th Merit list Out : डी एड की चौथी लिस्ट हुई आउट Check now freenew

join Whatsapp image

CSPDCL Recruitment 2022-23 Vacancy Details

विभाग  का नामछत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL)
रिक्त पद का नामग्रेजुएट अपरेंटिस 
रिक्त पदों संख्या45 पद
श्रेणी

CG GOVT JOBS

प्रारंभ तिथि 22/11/2022
अंतिम तिथि 29/12/2022
आवेदन प्रक्रियाoffline
नौकरी स्थान 

रायपुर   / छत्तीसगढ़

ऑफिशियल वेबसाइटClick here
विभाग का नाम पदों का नाम 
Bachelor of Science11
Bachelor of Commerce11
Bachelor of Business Applications12
Bachelor of Business Administration11

 

कुल पदों की संख्या –  45 पद 


CG DED 2022 4th Merit list Out : डी एड की चौथी लिस्ट हुई आउट Check now freenew

 

शैक्षणिक योग्यता 

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड या विश्वविद्यालय से सम्विबंधित विषय मे स्नातक  पास  होना अनिवार्य है।

  • ओर अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन करे।

आयु सीमा 

  • आयु सीमा से जुडी जानकारी के लिए अधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन करे।

  वेतनमान 

आवेदन शुल्क 

  • आवेदन करने वाले उम्मीदवार से किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा।
  • ओर अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन करे।
  •  

  चयन प्रक्रिया 

आवेदन कैसे करे 

  • सबसे पहले आपको Official website cspdcl.co.in पर जाना होगा।

  • Official website पर जाने के बाद आपको Recruitment वाले option पर जाना है।

  • इसमें आपको विभागीय अधिसूचना देखने को मिल जायेगी जिसे download करके आप अच्छी तरह जाँच कर लेवे ।

  • आवेदन फॉर्म मै मांगी गई सारी जरूरी जानकारी जैसे की पद का नाम,आपका पूरा नाम, ईमेल,मोबाइल नंबर, शैक्षणिक योग्यता, स्थाई पता, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि आपको सावधानी पूर्वक भरना है।

  • आखिर मै आपको ऑफलाइन आवेदन फॉर्म को डाक द्वारा अथवा सीधे कार्यालय में (कार्यालयीन समय शाम 3.00 से शाम 5.00 बजे तक)  दिए गए पते पर निर्धारित तिथि पर भेजना होगा।

CISF Recruitment 2022 सीआईएसएफ भर्ती-12वी पास अभ्यर्थियों के लिए ASI और हेड कांस्टेबल बनने का सुनहरा मौका Apply now free new

महत्वपूर्ण तिथि 

 

Important links –

इस post को आगे share ज़रूर कीजिये, अन्य खबरें निचे दी गयीं हैं –

Share
Share
Share
Share

Latest Updates

close button
Scroll to Top