VANDE BHARAT EXPRESS
VANDE BHARAT EXPRESS: भारतीय सरकार और भारतीय रेलवे ने हाल हि में वन्दे भारत एक्सप्रेस लांच किया हैं,
भारतीय रेलवे का मानना हैं की वन्दे भारत एक्सप्रेस की माध्यम से रेलवे सफ़र का अनुभव ही पुरी तरह से बदल जायेगा|
अपने आप में वन्दे भारत एक्सप्रेस अन्य ट्रेनों के मुकाबले ज़्यादा आधुनिक, साफ़ सुथरी, और कई सारी खास सुविधाओं से युक्त होंगी,
जो आप तौर पर पारम्परिक ट्रेनों में हमें अभी तक देखने को नहीं मिला हैं,
वर्तमान में वन्दे भारत एक्सप्रेस के 6-7 ट्रेन भारत में कुछ निम्न route में संचालित हों रहे हैं,
जो यात्री इन ट्रेन में सफ़र कर रहे हैं, उन्हें सच में एक अलग अनुभव हों रहा हैं, जानते ही की ऐसा क्या खास हैं इस वन्दे भारत एक्सप्रेस जो यह इसे अन्य से बेहतर और भिन्न बनती हैं |
VANDE BHARAT EXPRESS SEATS (REVOLVING)
वन्दे भारत एक्सप्रेस में कुछ अलग अलग तरह की सीट्स लगायी गयी हैं,
पहले तो इसमें लगी सीट्स अन्य ट्रेनों की सीट्स से ज़्यादा आरामदायक बनायीं गयी हैं |
साथ ही इसमें लगी सीट्स रेवोल्विंग सीट्स यानी अपनी जगह में गोल घूमने वाली सीट्स हैं,
क्यों की यह ट्रेन की खिड़कियाँ बड़ी और कांच वाली हैं, यात्री अपनी सीट्स को खिड़की की तरफ घुमा कर नज़रों का आनंद ले सकते हैं |
साथ ही इसमें कुछ सीट्स पीछे की तरफ झुकाई भी जा सकती है ताकि यात्री आराम कर सकें |
VANDE BHARAT EXPRESS FOODS
लम्बे सफ़र के यात्रियों के लिए इसमें साफ़ सुथरे खाने का प्रबंध किया गया हैं,
यात्रियों को snacks आदि आर्डर करने पर दिए जाते हैं, उपर दी गयी तस्वीर में आप खाने को देख कर अंदाज़ा लगा सकते हैं|
की इसमें दिए गयी खाने के प्रदार्थ कितने साफ़ सुथरे और अच्छे दिख रहे हैं |
VANDE BHARAT EXPRESS FOODS MENU
निचे आपको वन्दे भारत एक्सप्रेस के खाने और snacks का मेनू देखने को मिल जायेगा,
सफ़र करने के दौरान आप इस मेनू से अपने लिए कहाँ माँगा सकते हैं …
VANDE BHARAT EXPRESS TOILET
वन्दे भारत एक्सप्रेस का टॉयलेट अन्य ट्रेन के मुकाबले काफी साफ़ सुथरा और अपने आप में थोडा यूनिक हैं,
फोटो देखने से ऐसा लगता है किसी बड़े होटल का बाथरूम हों |
VANDE BHARAT EXPRESS ROUTE
यदि आप वन्दे भारत एक्सप्रेस में सफ़र करना चाहते हैं तो आपको इसके route में चलने वाले समय पर ही टिकेट लेना होगा |
निचे आप कुक routes देख सकते हैं और टिकेट का प्राइज भी देख सकते हैं |
भारतीय सरकार और भी बहुत से वन्दे भारत एक्सप्रेस को जल्द ही लांच करने वाली हैं,
ताकि हर route के यात्री इस नए मजेदार सफ़र का लुत्फ़ उठा पाएं और सफ़र करने में उन्हें और ज़्यादा आराम लगे,
post अच्छी लगी तो अपने दोस्तों को share ज़रूर करें और साथ ही ऐसी और खास posts के लिए हमारे whatsapp ग्रुप से ज़रूर जुडें |