यह ख़बर भी देखिये:- CG DED 2022 4th Merit list Out : डी एड की चौथी लिस्ट हुई आउट Check now free
SAGES Sukma Vacancy 2023 स्वामी आत्मानंद विद्यालय, जिला सुकमा में निकली 108 पदों पर भर्ती
SAGES Sukma Vacancy 2023: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, जिला सुकमा के लिए हिंदी माध्यम के व्याख्याता, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक प्रयोगशाला, ग्रंथपाल, सहायक ग्रेड 02, सहायक ग्रेड 03, भृत्य एवं चौकीदार के शैक्षिक/गैर शैक्षिक पदों पर भर्ती के लिए अधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। Chhattisgarh Education Department द्वारा जारी Swami Aatmanad School Recruitment 2023 में आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो पात्र है वे सभी अंतिम तिथि से पहले offline माध्यम से अपना आवेदन कर सकते है।
इस Chhattisgarh Rozgar Samachar 2023 से जुड़ी अन्य सभी जानकारी जैसे की शैक्षणिक योग्यता,आयु सीमा,आवेदन शुल्क,ओर आवेदन प्रक्रिया आपको नीचे इस Article मैं देखने को मिल जायेगी इसलिए आप सभी पूरा Article अंत तक जरूर पढें।
www.Vividkhabar.com पर प्रतिदिन रोजगार सूचनाओं की नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। इसलिए आप सभी Latest Employment News के लिए प्रतिदिन www.Vividkhabar.com पर विजिट करें। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार Official Notice का भली-भांति अवलोकन कर लेवे।
SAGES Sukma Recruitment 2023 Vacancy Details
CG DED 2022 4th Merit list Out : डी एड की चौथी लिस्ट हुई आउट Check now freeशैक्षणिक योग्यता
|
आयु सीमा
- Minimum – 21 Years
- Maximum – 35 Years
- आयु सीमा से जुडी और अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन करे।
आवेदन शुल्क
- General – 00/-
- OBC – 00/-
- ST/SC – 00/-
ओर अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन करे।
महत्वपूर्ण दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (हॉल ही का)
- ईमेल आईडी एड्रेस
- मोबाइल नंबर
- जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
- मूल निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
- अगर उम्मीदवार विकलांग है, तो विकलांगता प्रमाण पत्र
- 10 वी की अंकसूची (जन्म तिथि सत्यापन हेतु)
- उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
- SAGES Sukma Vacancy 2023 से जुडी ओर अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन करे।
चयन प्रक्रिया
- Merit Based
- Short list
- Written exam
- Skill test
- Interview
- इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है, SAGES Sukma Vacancy 2023 से जुडी और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन करे।
आवेदन कैसे करे
- सबसे पहले आपको Official website पर जाना होगा।
- Official website पर जाने के बाद आपको Recruitment वाले option पर जाना है।
- इसमें आपको विभागीय अधिसूचना देखने को मिल जायेगी जिसे download करके आप अच्छी तरह जाँच कर लेवे ।
- आवेदन फॉर्म मै मांगी गई सारी जरूरी जानकारी जैसे की पद का नाम,आपका पूरा नाम, ईमेल,मोबाइल नंबर, शैक्षणिक योग्यता, स्थाई पता, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि आपको सावधानी पूर्वक भरना है
- आखिर मै आपको ऑफलाइन आवेदन फॉर्म को डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा या स्वयं उपस्थित होकर विभागीय पते में निर्धारित तिथि को सांय 05 बजे तक भेजना होगा।
- SAGES Sukma Vacancy 2023 से जुडी और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन करे।
चयन प्रक्रिया हेतु शर्ते :-
- उपरोक्तानुसार शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत नियमित शासकीय कर्मचारी ही प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदन कर सकेंगे ।
- एक विषय हेतु एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर आवेदक का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जावेगा ।
- राज्य सरकार के प्रतिनियुक्ति के प्रावधान के तहत् ही प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त कर्मचारियों का वेतनमान देय होगा ।
“ - अपूर्ण / अस्पष्ट एवं त्रुटि पूर्ण आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा एवं इसकी सूचना पृथक से प्रेषित नहीं की 4 जावेगी ।
- लिफाफे के ऊपर आवेदित पद विषय एवं अध्यापन के माध्यम का स्पष्ट उल्लेख किया जावे।
- आवेदन पत्र के साथ निर्धारित प्रपत्र में सहमति पत्र एवं वरिष्ठता / नियुक्ति आदेश की छायाप्रति दिया जाना आवश्यक होगा।
- शाला प्रबंधन एवं संचालन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा ।
- आवेदन पत्र (निर्धारित आवेदन प्रारूप ही मान्य होगा) का विस्तृत प्रारूप तथा नियम-शर्ते सुकमा जिला के वेबसाईट www.sukma.gov.in एवं जिला शिक्षा कार्यालय सुकमा के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।
महत्वपूर्ण तिथि
|
वेतनमान
- Minimum – 25,300/- Per Month
- Maximum – 38,100/- Per Month
- ओर अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन करे।
Important links –
इस post को आगे share ज़रूर कीजिये, अन्य खबरें निचे दी गयीं हैं –
Latest Updates